आज एक ओर देश आजादी की सालगिरह के जश्न मना रहा है तो दूसरी ओर रक्षाबंधन का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई और बहन के लिए ये त्योहार कितना मायने रखता है, ये बात मनाने और मानने वालों पर निर्भर करता है।

जी हां, हम एक ऐसी बहन की बात कर रहे हैं, जो रहती कहीं और हैं, लेकिन किसी कारण वश भाई को राखी बांधने नहीं जा पायी तो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही भाई को राखी बांधी।

हम बात कर रहे है एक भाई की जो ट्रेन का ड्राइवर है। ये ड्राइवर साहब इटारसी से चेन्नई की ट्रेन चलाते हैं। बहन तो भुसावल में रहती है। उसी दौरान ट्रेन 2 मिनट बुरहानपुर में रूकती है। बहन उसी स्टेशन पर रक्षा थाल लेकर खड़ी है। जैसे ही ट्रेन बुरहानपुर रुकी बहन ने अपने भाई को राखी बांधा और फिर भाई ट्रेन लेकर चेन्नई के लिए रवाना हो गए।

About The Author

You missed