बजट पर सीए रवि ग्वालानी की प्रतिक्रिया: औद्योगिक इकाओं को रिझाने CM की कोशिश कामयाब

रायपुर। मुख्यमंत्री जी ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अपने घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने का प्रयास किया है। भारत की अर्थव्यवस्था का केंद्र बिंदु किसान से ही शुरू होता है, अगर किसान सम्पन्न तो हर वर्ग सम्पन्न हो पाएगा। मुख्यमंत्री जी ने महात्मा गांधी की बात जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत गाँव में बसता है को ध्यान में रखते हुए शायद यह बजट बनाया होगा। ग्रामीण अर्थव्यवथा का पूरा ध्यान रखा गया है आज के इस बजट में।
स्वास्थ्य को बहुत अच्छे तरीके से बजट में जगह दी गईं है। प्रदेश में रह रहे 65 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री जी ने सामान्य राशन कार्ड धारियों को भी स्वास्थ्य योजना में जगह दी है, यह एक सराहनीय कदम है।
कोई भी नया कर नही लगते हुए मुख्यमंत्री जी ने औद्योगिक भूमि के लिए 30 प्रतिशत की छूट देना एवं लीज रेंट जिसे भू भाटक कहते हैं उसेभी 33 प्रतिशत कम किया है। यह बहुत ही सराहनीय कदम है। इस प्रावधान से व्यापारी वर्ग एवं औद्योगिक इकाओं को रिझाने की कोशिश में मुख्यमंत्री कामयाब होते नजर आ रहे है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बजट हर वर्ग के फायदे का है।