छत्तीसगढ

बजट प्रतिक्रिया : कोई राहत नही, व्यवसायी-वेतनभोगी से लेकर किसान तक सब निराश

रायपुर, 1 फरवरी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी का कोरोना के बाद का बजट बहुत ही ज़्यादा उम्मीदों भरा था लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया, व्यापारी वर्ग को किसी भी प्रकार की राहत नही दी गयी है, वेतनभोगी के लिए भी यह बजट सिर्फ एक छलावा साबित हुआ। पूरे देश के लोगों की निगाहें थी कि कुछ राहत मिलेगी बल्कि राहत देना तो दूर पेट्रोल व डीज़ल पर सेस लागा कर पूरे देश में महंगाई को बढ़ावा देना का काम सरकार ने कर दिया है।

किसान वर्ग को इस बजट में कोई भी रियायत या राहत नही मिली है।
12 लाख करोड़ का लोन सरकार लेगी इससे यह कहा जा सकता है कि सरकार के पास पैसे बिल्कुल नही है और अगर केंद्र सरकार इतना कर्ज लेगी तो राज्यों का क्या होगा।
रोजमरा के समान जैसे मोबाइल फ़ोन, LED लाइट्स, फ्रिज के दाम बढ़ेंगे इससे आम आदमी पर एक बोझ बढ़ेगा।
प्रोविडेंट फण्ड के ब्याज पर सरकार ने टैक्स लगा दिया है इससे यह कहा जा सकता है कि सरकार की मंशा किसी को भी राहत देने की नही है।
यह बजट किसी भी वर्ग के काम का नही है, हर वर्ग में भारी निराशा है।

CA Ravi Gwalani
Secretary
Raipur Branch of CIRC of ICAI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button