बस्तर दशहरा: 5 दिवसीय विशालकाय दो मंजिला फूलरथ परिक्रमा आज से शुरू हुई

जगदलपुर, 18 अक्टूबर। बस्तर दशहरा में आज शाम को विशालकाय दोमंजिला फूलरथ का परिचालन शुरू हुआ, इसका परिचालन पांच दिनों तक होगी। परम्परानुसार जोगी बिठाई के बाद ही दूसरे दिन से फूलरथ का परिचालन प्रारंभ होता है, जो सप्तमी तिथि तक अर्थात पांच दिन चलता है। पहली फूल रथ परिक्रमा के दौरान मां दंतेश्वरी के छत्र को मां दंतेश्वरी के पुजारी के द्वारा मंदिर से बाहर निकालकर उसेे मावली मंदिर लाकर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर स्थित श्री रामचंद्र जी के मंदिर लाकर पूजा की गई, इसके बाद जगन्नाथ मंदिर के उत्तर द्वार से छत्र को रथ में आरूढ़ किया जाएगा। रथ चालन से पूर्व पुलिस जवानों द्वारा मां दंतश्वरी को तीन राउंड फायर कर सलामी दी जाएगी। इसके बाद रथ का परिचालन प्रारंभ होगा। यहां से रथ आगे बढकर जगन्नाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर लाया जाएगा, जहां परंपरानुसार मालिन द्वारा फूल फेंककर फूल रथ का स्वागत और लाई से फूल रथ की नजर उतारने की रस्म के बाद पहली फूलरथ को गोलबाजार चौक से मिताली चौक होते हुए दंतेश्वरी मंदिर के सामने सिंहद्वार पर रथ पहुंचने के साथ ही आज की फूलरथ की परिचालन सम्पन्न होगा। इस बीच फूल रथ सहित रथ परिक्रमा पथ को सेनिटराईज़ किया गया।