छत्तीसगढ

बाबा इंसान अली का 61वां सालाना उर्स 14 से 18 दिसम्बर को होगा, तैयारियां जोरों पर

रायपुर। हर साल की तरह इस साल भी शंहेशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह र,अ, लुतरा शरीफ का 61वां सालाना उर्स पाक इंशाअल्लाह 14 से 18 दिसम्बर को होगा जंहा सालाना उर्स को लेकर इंतेजामिया कमेटी दरगाह अपने पूरी टीम के साथ उर्स पाक की तैयरियों मे जुट गए हैं वही 61वां सालाना उर्स कार्यक्रम की रूपरेखा 14 दिसम्बर को सुबह11;00 बजे शाही परचम कुशाई 3;00बजे शाही जुलूस उर्स दादी अम्मा साहेबा दरगाह खम्हरिया रात्रि 9;00 बजे शाही जलसा मौलाना अल्हाज सैय्यद अरशद रब्बानी साहब जबलपुर, 15 दिसम्बर को 12;40 बजे गुस्ल म़जारे पाक बाबा हुजूर दोपहर 2;00 से 4;00 बजे तक महफिले समा सरवर हुसैन साबरी एंड पार्टी रायगढ़ शाम 4;00 बजे शाही संदल व चादर पोशी रात्रि 9;00बजे महफिले समा कव्वाली का शानदार प्रोग्राम अनीस नवाब एंड पार्टी अहमदाबाद 16 दिसम्बर शाम 7 ;00 बजे होनहार बच्चों का इस्तकबाल किया जाऐगा रात्रि 9;00 बजे नारियल मुशायरा 17 दिसम्बर को शाम 6;30 बजे शाही इस्तकबाल रात्रि 9;00 बजे महफ़िले समा कव्वाली का शानदार प्रोग्राम चांद अफ़जाल कादरी कव्वाल एंड पार्टी 18 दिसम्बर सुबह 11;00 बजे कुल शरीफ फातेहा हजरत अल्लामा सैय्यद मोहम्मद महमूद अशरफ मिंया किबला किछौछवी शरीफ को लेकर इंतेजामिया कमेटी के सदर हाजी सैय्यद अकबर बक्शी साहब का कहना है कि पूरी कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य को उर्स की जिम्मेदारियां दी गई है और साथ ही प्रदेश भर के सभी जिलों में जनसंपर्क कर के स्थानीय मुस्लिम जमात एंव मस्जिद कमेटी से मिलकर सालाना उर्स में सहयोग करे जिससे हम सभी देश प्रदेश भर से आऐ हुए जायेरिनों के लिए सालाना उर्स पाक में बेहतरीन इंतेजाम किया जाऐ और शंहेशाहे छत्तीसगढ़ बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के खिदमत करने वाले कई है पर वही करते हैं जिन्हें बाबा सैय्यद इंसान अली शाह बुलाते हैं और खिदमत का मौका देते हैं यही तो है बाबा साहब का फैजान जो पूरे देश प्रदेश भर में बरसता हैं इस मौके पर कमेटी के सरपरस्त मोहम्मद इस्माइल साहब, हाजी आदम मोहम्मद नायाब सदर रफीक मेमन, सेकेट्ररी हाजी सैय्यद हुसैन सहजादा ताजी,नायाब सेकेट्ररी शेख हमीद एवं हाजी मोहम्मद शरीफ साबरी, खंजाची शेख निजामुद्दीन, *प्रवक्ता एंव प्रशासनिक प्रभारी,मोहम्मद नजीर हुसैन, कासीम अंसारी*,हाजी करीम बेग,अब्दुल वहाब खान,हाजी अहमद अली,ताज सिद्दीकी,मोहम्मद शहीद, इम्तियाज अली राजू, शेख जकीउद्दीन,डा़,उस्मान गनी, शहमत खान,युनूस रजा, मुस्तफा खान,सिराज मेमन,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button