छत्तीसगढ
बिग ब्रेकिंगः 9 की शाम से 19 की सुबह तक रायपुर में 10 दिनों का लॉकडाउन

रायपुर, 7 अप्रैल। कोरोना संक्रमण नहीं थमते देख रायपुर कलेक्टर आर भारतीदासन ने 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रायपुर जिले में लॉकडाउन का बड़ा फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने आज दोपहर कोरोना पर विभिन्न समाजों के प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों की बैठक ली थी, जिसके उपरान्त यह बड़ा निर्णय लिया गया। लॉक डाउन के दौरान रायपुर जिले के चारों तरफ की सीमाएं सील रहेंगी।