राष्ट्रीय

बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्‍ट: बिहार में चौथे चरण की मतगणना आरंभ, केंद्रों के बाहर उमड़े प्रत्‍याशियों के समर्थक

LIVE UPDATES : 

08:00 PM- बिहार के 53 प्रखंडों की 797 पंचायतों के प्ंचायती राज जनप्रतिनिधियों के पदों के लिए चुनाव लड़ रहे 88137 प्रत्याशियों की मतगणना शुरू हो गई है। हालांकि, इनमें कुछ जगह अभी मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वहां कुछ हीं देर में मतगणना आरंभ हो जाएगी।

07:45 AM- अब 15 मिनट बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके आधे घंटे बाद से परिणाम आने लगेंगे, ऐसी संभावना है। मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पदवार अलग-अलग मतगणना की व्‍यवस्‍था की गई है।

07:25 AM- मतगणना में अगर हार-जीत का अंतर नौ वोट तक रहता है तो प्रत्याशी पुनर्मतगणना करा सकते हैं। संबंधित बूथ या पंचायत की पुनर्मतगणना के बाद हीं चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। पुनर्मतगणना के बाद फिर पुनर्मतगणना नहीं की होगी।

07:00 AM- राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शांतिपूर्ण मतगणना के लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर कर्मियों काे सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। प्रत्‍याशी व उनके प्रतिनिधि भी पहुंच रहे हैं। केंद्रों के बाहर प्रत्‍याशियों के समर्थक भी आ रहे हैं।

06:30 AM- चौथे चरण की मतगणना आज है, लेकिन 3220 प्रत्याशी पहले हीं निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इनमें एक मुखिया के अलावा 115 वार्ड सदस्य और 3104 पंच शामिल हैं। । इसके साथ हीं ग्राम पंचायत समिति सदस्यके सात तथा ग्राम कचहरी पंच के 140 पदों के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया।

06:00 AM- त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरा का मतदान बुधवार को हुआ था। इसमें कुल 58.65 फीसद वोट पड़े थे। राज्य में सर्वाधिक 86 फीसद वोटिंग बांका जिले में तो न्‍यूनतम 42.50 फीसद वोटिंग भोजपुर में हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button