बीजेपी में शामिल होने के बाद मिथुन ने खुद को बताया असली कोबरा, बोले- एक दंश में ही काम तमाम कर दूंगा

कोलकाता, 7 मार्च। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच आखिरकार मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए। कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में उन्होंने बीजेपी का झंडा थाम लिया। इस मौके पर मिथुन चक्रवर्ती ने मंच से हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि- मैं कोबरा हूं, कोई हक छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा।
रैली में उपस्थित जनसमूह से मिथुन ने कहा- ‘मैं असली कोबरा हूं। डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे। मैं जोलधरा सांप नहीं हूं, बेलेबोरा सांप भी नहीं, मैं कोबारा हूं। एक दंश में ही काम तमाम कर दूंगा। ‘ बीजेपी के मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी फिल्मों के कई प्रसिद्ध डायलॉग्स भी सुनाए। उन्होंने अपना मशहूर डायलॉग ‘मारूंगा यहां लाश गिरेगी श्मशान में’ भी सुनाया। उन्होंने कहा कि यह डायलॉग अब पुराना हो गया है।