छत्तीसगढ

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल कोरोना संक्रमित, कल ही किसान सत्याग्रह में भी शामिल हुए थे

रायपुर, 26  दिसंबर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। VIP भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को भी पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जनाकरी दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘कल के टेस्ट में कोरोना निगेटिव आने के बाद, अभी-अभी मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जितने भी लोग मुझसे संपर्क में रहें हैं अपना ध्यान रखें।’

कल के टेस्ट में कोरोना निगेटिव आने के बाद, अभी-अभी मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जितने भी लोग मुझसे संपर्क में रहें हैं अपना ध्यान रखें।

— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) December 25, 2020 ” class=”align-text-top noRightClick twitterSection” data=”

कल के टेस्ट में कोरोना निगेटिव आने के बाद, अभी-अभी मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जितने भी लोग मुझसे संपर्क में रहें हैं अपना ध्यान रखें।

— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) December 25, 2020

” style=”font-size: 16px; line-height: 24px; color: rgb(34, 34, 34); margin-bottom: 10px;”>

कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे बृजमोहन

बृजमोहन अग्रवाल शुक्रवार को बीजेपी की ओर से आयोजित किसान सत्याग्रह में भी शामिल हुए थे. इस सत्याग्रह में बृजमोहन अग्रवाल के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह और धरमलाल कौशिक भी मौजूद थे. इसके अलावा कार्यक्रम में बीजेपी के कई नेता शामिल थे. बीते दिनों बृजमोहन अग्रवाल मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।

चरणदास महंत भी हैं कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में अब तक की VIP कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं। बीते 15 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, गौरीशंकर अग्रवाल, समेत कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

प्रदेश में 14 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना के अब तक 2 लाख 73 हजार 279 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें से 93 हजार 278 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिसके बाद प्रदेश में अब टोटल एक्टिव केस की संख्या 14 हजार 759 हो गई है। इसके अलावा अब तक 3 हजार 263 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button