बृजमोहन अग्रवाल का सदर बाजार वार्ड में सम्पर्क अभियान, मास्क, काढ़ा व प्रधानमंत्री के पत्र का किया वितरण
रायपुर, 02 जुलाई। विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज भारती जनता पार्टी के सम्पर्क अभियान के तहत सदर बाजार मंडल के सदर बाजार वार्ड में जनता से सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का जनता के नाम पत्र, केन्द्रीय सरकार के एक साल के उपलब्धि की जानकारी, कोरोना से बचाव हेतु मास्क व आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर लोगो को नरेन्द्र मोदी सरकार के एक वर्ष की उपलब्धि व कार्यो की जानकारी देते हूए कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार का 1 साल उपलब्धियों भरा रहा है। केन्द्र सरकार ने अपने घोषणा पत्र के प्रमुख मुद्दो को एक साल में ही पूरा करने का प्रयास किया है।
विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक साल पूर्व जब हमलोग आपसे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए वोट मांगने आए थे, तब भाजपा ने उन्होंने जो वादा किया उसे पूरा करने का प्रयास 1 साल में ही किया। राम मंदिर, धारा 370, नागरिकता संशोधन कानून, गरीब सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण, सहित प्रमुख विषयो पर एक साल में निर्णय लेने का काम केन्द्र सरकार ने किया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश अभूतपूर्व आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, इसका प्रभाव यह कि कोई सरकार या राजा दिवालिया होने के कगार पर अपनी भूमि बेचती है। राज्य सरकार रायपुर शहर की भूमि को शासकीय बेचने के नाम पर जमीन का खेल, खेल रही है। प्रदेश में जमीन का जो बंदरबांट किया जा रहा है। उसके बाद सामुदायिक, सार्वजनिक व शासकीय उपयोग के लिए भूमि ही नही रहेगी। सरकार को चाहिए कि वे पहले इन सबके लिए भूमि आरक्षित करे, दर्ज करे।
उन्होंने कहा कि रायपुर ने 15 साल जीरो पावर कट राज देखा है 24ग्7 पर आज क्या है ? बिजली बिल हाफ करने के स्थान पर बिजली ही हाफ कर दी है ? रायपुर अब हमेशा हमेशा के लिए पावर कट शहर हो रहा है। हल्की बारिश- आंधी आई और बिजली गोल। रायपुर नगर निगम में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए है। स्वीकृत काम भी नगर निगम में नही हो पा रहा है। विकास के नाम पर गली-गली दारू की नदियाँ ही बह रही है।
सम्पर्क अभियान में प्रमुख रूप से श्री जयंती पटेल, खेमराज वैद्य, हरख मालू, मुरली शर्मा पार्षद, श्रीमती डाॅ. सीमा कंदोई, प्रवीण देवड़ा, आकाश दुबे, प्रमोद वैद्य, राधे बुन्देला, प्रेम बिरनानी, चन्द्रेश शाह, संजूनारायण सिंह, ठाकुरसचिन मेघानी, राजू बिरनानी, परमेश्वर यदु, राम गोपाल व्याश, जितेन्द्र सेठिया, विनोद रोहरा, सतीश कुंजेकर, मुकेश कंदोई, बिहारी होतवानी, निखील फड़ताले, सूरज व्याश, सुमन भुथा, गिरीश अवधिया, राहुल जैन, अनिल शर्मा, कृतक अवधिया, पंकज चैरसिया, दीपक यादव, बच्चू भाई, अमर कसार, दिलीप जैन, राहुल राय, विशाल भूरा, विनोद गुप्ता, विजेन्द्र गुप्ता, हर्ष अवचट, शुभम् अग्रवाल, अशोक सोनी, सुनील गायकवाड, गणेश पद्मवार, नीतू ठाकुर, अभिजीत पोद्दार, अमित दीक्षित, आलोक सोनी, रामकृष्ण पवार सहित प्रमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।