बेसिक लाइफ सपोर्ट से बचा सकते हैं मरीजों की जान: डॉ. प्रतिभा जैन शाह
0 बेसिक एंड एडवांस्ड कॉर्डियक लाइफ सपोर्ट पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
0 डिपार्टमेंट ऑफ एनेस्थेसियोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर का आयोजन
रायपुर। सड़क दुर्घटना में घायल, किसी हादसे में गंभीर रूप से चोटिल लोगों को अस्पताल पहुंचाने से पहले दिये जाने प्राथमिक इलाज की जानकारी हर किसी को होनी चाहिए। हॉर्ट अटैक आने पर बेसिक और एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से मरीज की जान समय रहते बचायी जा सकती है। यह बातें डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के डिपार्टमेंट ऑफ एनेस्थेसियोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर द्वारा आयोजित “ग्यारहवीं बेसिक एंड एडवांस्ड कॉर्डियक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम” के पहले दिन निश्चेतना विशेषज्ञ एवं कोर्स ट्रेनर डॉ. प्रतिभा जैन शाह ने कही। डॉ. शाह ने कहा कि बेसिक लाइफ सपोर्ट के द्वारा बिना किसी उपकरण के मरीज को अस्पताल पहुंचने तक सांस दी जा सकती है। अम्बेडकर अस्पताल के टेलीमेडिसीन हॉल में एनेस्थेसिया विभागाध्यक्ष डॉ. के. के. सहारे के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेसिक लाइफ सपोर्ट से जुड़ी सामान्य तथा एडवांस तकनीकियों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण देने के लिये तीन विशेषज्ञों की टीम अहमदाबाद, गुजरात से आयी है जिसमें डॉ. विरल शाह, डॉ. पल्टियल पैलेट, डॉ. मेहुल गज्जर शामिल हैं वहीं रायपुर से डॉ. सुजोय दास ठाकुर, डॉ. गणेश जाधव के साथ डॉ. रश्मि ठाकुर कोर्स का प्रशिक्षण देंगी।
अमेरिकन हॉर्ट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त
कार्यक्रम में अहमदाबाद से आये प्रशिक्षक डॉ. विरल शाह ने बताया कि बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) एवं एसीएलएस (एडवांस कॉर्डियक लाइफ सपोर्ट) कोर्स को अमेरिकन हॉर्ट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। प्रशिक्षण कोर्स के पहले दिन लगभग 40 से भी अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम के पहले दिन बेसिक लाइफ सपोर्ट सिखाया गया जिसमें कॉर्डियक अरेस्ट (हृदय आघात) से पीड़ित होने वाले व्यक्ति की जान बचाने के लिये अतिशीघ्र पहुंचायी जाने वाली सहायता के बारे में बताया गया। इसके अंतर्गत अतिशीघ्र कॉर्डियक अरेस्ट को पहचाना, मदद के लिये लोगों को बुलाना, 112 को कॉल करना, हाई क्वालिटी चेस्ट कम्प्रेशन और ब्रीदिंग सपोर्ट प्रारंभ करना सिखाया गया। हॉर्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए ऐसे वक्त में आम आदमी की भूमिका के महत्व को भी इस कोर्स के माध्यम से समझा रहे हैं। पहले भी शहर के स्कूलों, पैरामेडिकल स्टॉफ, पुलिस, परिवहन तथा आम लोंगों को बेसिक लाइफ सपोर्ट के लिये प्रशिक्षित किया जा चुका है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स में कल एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ पीड़ित को तुरंत पहुंचाये जाने वाली आपातकालीन सहायता की ट्रेनिंग दी जाएगी।