राष्ट्रीय

ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर, रूस में रिकॉर्ड मौतें, इंडोनेशिया में सांसों पर संकट

मास्‍को/जकार्ता, 10 जुलाई। रूस में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 752 लोगों की मौत हो गई है। रूस में कोरोना से यह एक दिन में होने वाली मौतों का सर्वाधिक रिकॉर्ड है। इससे पहले एक दिन में 726 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। इसके साथ ही रूस में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 142,253 हो गया है। वहीं इंडोनेशिया में कोरोना ने कहर बरपा रखा है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया में कोरोना की विनाशकारी लहर ने ऑक्सीजन का संकट पैदा कर दिया है। आलम यह है कि इंडोनेशिया की सरकार सिंगापुर और चीन समेत अन्य देशों से ऑक्‍सीजन आपूर्ति की गुहार लगा रही है।

इंडोनेशिया में हालात गंभीर

इंडोनेशिया में मरीजों से अस्पताल भर गए हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ने से इंडोनेशिया में इस समय हालात गंभीर हो गए हैं। ऐसे में अमेरिका इस देश के लिए मदद बढ़ाने की योजना तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया कि आज हम इंडोनेशिया के लिए वैक्सीन की 30 लाख डोज भेज रहे हैं। अमेरिका पहले ही ग्वाटेमाला, उरुग्वे, पैराग्वे, बोलीविया, अफगानिस्तान और वियतनाम के लिए करीब डेढ़ करोड़ डोज भेज चुका है।

ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट का कहर

ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर गहराता जा रहा है। देशभर में एक हफ्ते में इस वैरिएंट के 54 हजार 268 नए मामले बढ़ गए। यह बढ़ोतरी इससे पहले वाले हफ्ते के मुकाबले 32 फीसद ज्यादा है। इस बीच, दैनिक मामलों में भी रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 35 हजार 707 नए संक्रमित पाए गए। गत 22 जनवरी के बाद पहली बार एक दिन में इतने संक्रमित पाए गए।

वैक्‍सीन की डोनों डोज दे रही सुरक्षा

स्वास्थ्य एजेंसी पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के अनुसार, साप्ताहिक विश्लेषण से पता चलता है कि डेल्टा के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने और मौत में इस तरह की वृद्धि दर्ज नहीं की जा रही है। इससे जाहिर होता है कि वैक्सीन की दोनों डोज उच्च स्तर पर सुरक्षा मुहैया करा रही है।

मैक्सिकों में बढ़े मामले 

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की चपेट में आए मेक्सिको में गत सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते नए मामले 29 फीसद बढ़ गए हैं। वहीं श्रीलंका में दो माह बाद पूजा स्थलों, रेस्तरां और सिनेमा को कुछ पाबंदियों के साथ खोल दिया गया है। नए केस में कमी पर यह कदम उठाया गया है।

नेपाल और भूटान के लिए वैक्‍सीन भेज रहा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक नेपाल और भूटान के लिए वैक्सीन भेजी जा रही है। अमेरिका कोरोना महामारी से वैश्विक लड़ाई में यह मदद कर रहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी की ओर से जारी बयान के मुताबिक अमेरिका नेपाल के लिए कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 15 लाख और भूटान के लिए पांच लाख डोज भेज रहा है।

रूस में कोरोना के 25,082 नए केस

समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25,082 नए मामले दर्ज किए गए। इससे रूस में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,858,300 हो गया है। मौजूदा वक्‍त में रूस में सक्रिय मामलों की संख्‍या 433,210 है। मॉस्को क्षेत्र में एक दिन पहले कम से कम 2,487 मामलों की पुष्टि हुई जबकि सेंट पीटर्सबर्ग में 1,978, निज़नी नोवगोरोड क्षेत्र में 527, वोरोनिश क्षेत्र में 423 और क्रास्नोयार्स्क क्षेत्र में 401 मामलों की पुष्टि हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button