छत्तीसगढ

भारतीय तैलिक साहू समाज ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

रायपुर। मुख्यमत्री भूपेश बघेल से अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की और भक्त माता कर्मा की जयंती पर छत्तीसगढ़ राज्य में सामान्य अवकाश घोषित करने के लिए आभार जताया।
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री महाराष्ट्र सरकार श्री जयदत्ता क्षीरसागर ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती पर छत्तीसगढ़ में राजकीय अवकाश घोषित करने पर आभार जताते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है। महासभा ने प्रेषित पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा से देश भर में रहने वाले साहू समाज के 14 करोड़ लोग हर्षित और गौरवान्वित हैं और इससे समाज की बहु प्रतीक्षित मांग पूरी हुई है।
उल्लेखनीय है कि हाल में ही मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा मां कर्मा की जयंती, हरेली तिहार, हरितालिका तीज, छठ पूजा और विश्व आदिवासी दिवस पर छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button