भावेश शुक्ला के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने किया जंगी प्रदर्शन

रायपुर, 11 अगस्त। रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार दोपहर 1 बजे का नजारा जिसने भी देखा, एकबार तो जरुर सहमा होगा। दरअसल एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र अपनी समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे। एनएसयूआई के नेता अपने साथ प्रदर्शन के लिए फांसी का फंदा और पुतला लेकर आए थे। एनएसयूआई ने ऑनलाइन पोर्टल में परेशानी, प्रवेश परीक्षा व परिणाम सहित प्रशासन की ओर से छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। भावेश शुक्ला ने जब कोई सुनवाई होते नहीं दिखी, तब सांकेतिक रूप से छात्र के पुतले को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कठोर कदम उठाया।
इस दौरान विश्वविद्याल के कुलसचिव प्रो. गिरीशकांत पांडेय को प्रशासनिक भवन से बाहर बुलाकर छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया। हाथ पैर जोड़कर और 500 रुपए की आर्थिक मदद भी की। इससे विश्वविद्यालय में फीस काउंटर और हैलो डेस्क खोलने का अनुरोध किया गया। इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए हेल्प डेस्क और काउंटर की सुविधा छात्रों को मिली। आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला के साथ प्रदेश सचिव अरुणेश मिश्रा,राहुल कर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांतनु झा, सूरज साहू, शुभम दुबे, रजत वाधवानी, शुभम पांडेय, लक्षित तिवारी, रजत चौधरी, नूर मोहम्मद, विनय साहू छात्र मौजूद थे।