छत्तीसगढ

भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं के कारण छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में चर्चा का विषय है : मोहन मरकाम

रायपुर, 23 नवबंर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आह्वान पर पूरे देश में मोदी सरकार के कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा किया जा रहा है इस क्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम बिलासपुर जिले के अकलतरा विधानसभा, शिवरीनारायण में आज पदयात्रा किये।

जन जागरण पदयात्रा में मोहन मरकाम प्रभातफेरी में शामिल हुवे,गोठान का निरीक्षण किया, किसानों, महिलाओं एवं स्व सहायता के लोगों से चर्चा की। अकलतरा,पामगढ़ एवं शिवरीनारायण की सभा को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि अकलतरा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की नगरी है,जिसका आजादी के आंदोलन में भी इतिहास है,वहीं समापन भगवान शिवरीनारायण के स्थल पर हो रहा है, जहां से हम सभी प्रेरणा लेकर महंगाई के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। महंगाई की चर्चा करते हुए उन्होंने डीजल पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के कारण किसानों के ऊपर पड़ रहे आर्थिक बोझ पर चर्चा की,प्रति एकड़ बोवाई, कटाई और मिसाई का खर्च लगभग दुगुना हो गया है, सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा एवं आरएसएस के द्वारा सामाजिक और धार्मिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के प्रयास की चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार के नेतृत्व में सामाजिक सौहार्द्र और धार्मिक सौहार्द्र स्थापित करने का काम कर रहा है, मोहन भागवत जी जब भाजपा के नेता इसको बिगाड़ नहीं सकते।

उन्होंने मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे की चर्चा करते हुए कहा कि धर्मान्तरण या कोई भी ऐसा कोई भी मुद्दा जिससे छत्तीसगढ़ का सौहार्द्र बिगड़ता हो,छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।मोहन मरकाम ने भूपेश सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं के कारण छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में चर्चा का विषय है। कार्यक्रम में मंच संचालन कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button