मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने किया रायपुर स्टेशन का निरीक्षण
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने रायपुर स्टेशन का निरीक्षण किया रायपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, एक्सप्रेस- वे की स्टेशन से कनेक्टिविटी, एवं एक्सप्रेस-वे का मैप का अवलोकन किया, रायपुर स्टेशन पर यात्रियों के पहुँचने के सभी मार्गो का निरीक्षण किया रायपुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के साथ ही स्टेशन पर यातायात का दबाव, वाहनों के आवागमन एवं निकास की व्यवस्थाओं , चार पहिया, दो पहिया वाहनों की पार्किग, ऑटो स्टेण्ड, बस सेवा पाथ –वे, रेलवे की भूमि आदि का अवलोकन किया। रायपुर स्टेशन पर स्थित प्राचीन बावड़ी, वाटर री- साईकल प्लांट, आरक्षण केंद्र, इंटीग्रेटेड सेक्युरिटी सिस्टम, प्लेटफार्म नंबर एक का निरीक्षण किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने रायपुर स्टेशन पर यात्रियों के सुगम्य आवागमन एवं यात्री सुविधाओ मे बढोतरी करने, रायपुर स्टेशन का विस्तारित सर्कुलेटिंग एरिया होने के कारण स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर मे नवीनतम बदलाव करने पर जोर दिया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।