छत्तीसगढ
मेकाहारा में हुआ ध्वजारोहण: अधिष्ठाता ने कोरोना के खिलाफ जारी संघर्ष में डॉक्टर-चिकित्सकीय अमले के प्रति जताया आभार

रायपुर, 15 अगस्त। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीमित लोगों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। चिकित्सा महाविद्यालय में अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त ने एवं अंबेडकर अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनित जैन ने झंडारोहण किया। अधिष्ठाता डॉ. दत्त ने कहा कि आज पूरा देश हर्षोल्लास के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ऐसे समय में, मैं वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में जी जान से जुटे डॉक्टर एवं चिकित्सकीय अमले का हृदय से अभिनंदन करता हूँ और उनके प्रति आभार प्रकट करता हूँ। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिवार को देश के राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी।