मतदाता सत्यापन का कार्य 1 सितम्बर से, कलेक्टर ने की अपील
मतदाता सत्यापन का कार्य 1 सितम्बर से, कलेक्टर ने की अपील
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम आगामी 1 सितम्बर रविवार से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में प्रांरभ किया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर एस. भारतीदासन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत समस्त मतदाता, सूची में प्रविष्ट उनकी व्यक्तिगत जानकारियों का डिजिटल सत्यापन जो गूगल प्ले स्टोर में है के माध्यम से कर सकते है। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाता जिला संपर्क केन्द्र एवं हैल्पलाईन 1950 के माध्यम से सत्यापन करा करा सकते है। सत्यापन हेतु मतदाता अपने पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, सरकारी अथवा अध्र्दशासकीय पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र आदि का उपयोग कर सकते है।
मतदाताओं द्वारा अपने ईपिक क्रमांक के माध्यम से परिवार के सभी मतदाताओं को भी कर सकते है। इसके साथ ही अपने परिवार के भावी मतदाता की जानकारी भी साझा कर सकते हैं। सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त में से किसी माध्यम का प्रयोग करते हुये मतदाता सूची में प्रविष्ठ स्वयं एवं परिवार की जानकारी का सत्यापन करें।