छत्तीसगढ

मध्यप्रदेश और मरवाही उपचुनाव जीत को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू है आश्वस्त

रायपुर, 3 नवंबर। मरवाही और मध्यप्रदेश का महासंग्राम जारी है। वोटरों के साथ ही प्रत्याशियों ने भी मतदान कर दिया है। मध्यप्रदेश और मरवाही के उपचुनाव को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मरवाही और मध्यप्रदेश में कंग्रेस की जीत की बात कही है।

मरवाही उपचुनाव को लेकर साहू ने कहा कि मरवाही में कांग्रेस परंपरागत रूप से जीतती आ रही है। एक बार फिर बड़े मतों से कांग्रेस की जीत होगी। वहीं अपमान और षड्यंत्र को लेकर चल रहे जुबानी जंग पर गृहमंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दिवंगत अजीत जोगी के खिलाफ किसी तरह की कोई अपमानजनक बात न करें। उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाने का आसर देखने को मिला है। वहां की जनता कांग्रेस को विजयी बनाने का मन बना चुकी है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बनने के बाद बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं और यहीं वजह है कि इस बार मरवाही से कंग्रेस को जीत मिलेगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button