मध्यान्ह भोजन के एवज में 40 दिनों का सूखा अनाज दिया गया, विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बीरगांव पहुंचकर लिया जायजा
रायपुर । शासन द्वारा छात्रों को स्कूल शिक्षा सत्र के अंतर्गत दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन के तहत छात्रों को उसके एवज में 40 दिनों का अनाज प्रदान किया गया। यह वितरण शालाओं के माध्यम से ही किया गया। रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने आज बीरगांव पहुंचकर इस वितरण व्यवस्था का स्वंय जायजा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने बताया कि समन्वयक शिरीष तिवारी की निगरानी में बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक शालाओं में छात्रों के पालकों को नियत वजन के अनुसार 40 दिन का राशन प्रदान किया गया जिसमे चावल,और दाल शामिल है। प्रति छात्र प्राथमिक शाला 100 ग्राम के अनुसार 40 दिन का 4 किलो चावल एवम 20 ग्राम दाल प्रति दिन के हिसाब से 800 ग्राम दाल मिडिल स्कूल छात्र को 150 ग्राम प्रति दिन अनुसार 40 दिन का 6 किलो चावल व 30 ग्राम दिन के अनुसार 40 दिन का 1200 ग्राम दाल की वितरण किया जा रहा है।