मरवाही उप निर्वाचन के लिए प्रचार रविवार से थम जाएगा

रायपुर, 31 अक्टूबर। मरवाही उप निर्वाचन के लिए 3 नवंबर को होने जा रहे मतदान के पूर्व प्रचार का काम रविवार शाम थम जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रचार का काम आज शाम 6 बजे थम जाएगा।
प्रचार का काम सार्वजनिक मंचों एवं सभाओं से नहीं किए जा सकेंगे, पर अभ्यर्थी घर-घर जाकर व्यक्तिगत प्रचार कर सकेंगे। मरवाही में उप निर्वाचन के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा इस दिन मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे।
मरवाही में एक लाख,नब्बे हज़ार 907 मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।
इनमें से 237 मूल मतदान केंद्र एवं 49 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस निर्वाचन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं उन्हें मतदान के अंतिम 1 घंटे में मतदान की सुविधा प्रदान की गई है।