छत्तीसगढ

महापौर ने एमआईसी सदस्यों की घोषणा, 7 नए व 7 पुराने चेहरों को किया शामिल

रायपुर। मेयर एजाज ढेबर ने सोमवार को नगर निगम रायपुर के एमआईसी की घोषणा की। इसमें 14 विभागों को विभाजित किया गया था, जिसमें 7 नए और 7 पुराने चेहरों को शामिल किया गया था। एमआईसी के सभी 14 सदस्यों में से, कुछ सदस्यों को उनके कार्य अनुभव के कारण चुना गया था, जबकि कुछ मुखर युवाओं को पसंद किया गया था, जिसमें एक निर्दलीय शामिल है।
जिनको एमआईसी में जगह मिला है, उसमें ज्ञानेश शर्मा लोककर्म विभाग, कुमार मेमन नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग, अंजनी विभार राजस्व विभाग, सतनाम पनाग जलकार्य विभाग, नागभूषण राव यादव खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, अजीत कुकरेजा अग्निशमन विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, समीर अख्तर वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग, सहदेव व्यवहार गरीबी उपशमक एवं सामाजिक कल्याण विभाग, द्रौपती पटेल महिला एवं बाल विकास विभाग, सुंदर जोगी अनुसूचित जनजाति विभाग, जितेंद्र अग्रवाल शिक्षा खेलकूद युवा कल्याण विभाग, सुरेश चन्नावार पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग एवं आकाश तिवारी को सांस्कृतिक पर्यटन व मनोरंजन विरासत संरक्षण विभाग का प्रभार दिया गया है।
इस दौरान महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकारों को बताया कि बहुत जल्द वे जोन का भी बंटवारा कर दिया जायेगा।एमआईसी मेम्बर्स का चुनाव करने में किन बातों का ध्यान रखा गया, इस सवाल पर महापौर ने कहा कि, सभी वर्गों को शामिल किया गया। कुछ सदस्यों को उनके पिछली कार्यशैली और अनुभव को देखते हुए चुना तो कुछेक मुखर युवाओं को प्राथमिकता दिया। शहर को टैंकर मुक्त बनाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मार्च-अप्रैल तक शहरवासियों को 3 बड़े टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे शहर की 60% पानी की समस्या इस वर्ष और अगले वर्ष तक 40% जल संकट खत्म हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button