छत्तीसगढ

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना: तीन विधानसभा क्षेत्रों में 51 कार्यों के लिए 5.72 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर, 11 जुलाई। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत तीन विधानसभा क्षेत्रों में 51 कार्यों के लिए 5 करोड़ 72 लाख 51 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना से प्रदेश के पहुंच विहीन सभी शासकीय भवन पक्की सड़क से मुख्य मार्ग से जुड़ेंगे। प्रमुख अभियंता कार्यालय द्वारा भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 14 कार्यों के लिए 1 करोड़ 85 लाख 52 हजार रूपए, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में 22 कार्यों के लिए 1 करोड़ 65 लाख 99 हजार रुपये और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में 15 कार्यों के लिए 2 करोड़ 21 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है।
इसके पहले धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में 19 कार्यों के लिए 1 करोड़ 36 लाख 34 हजार रूपए, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11 कार्यों के लिए 1 करोड़ 27 लाख 38 हजार रूपए, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 7 कार्यों के लिए 97 लाख 13 हजार रूपए, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 6 कार्यों के लिए 50 लाख 36 हजार रूपए, अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में 3 कार्यों के लिए 47 लाख 45 हजार रूपए, सराइपाली विधानसभा क्षेत्र में 3 कार्यों के लिए 36 लाख 92 हजार रुपये, मानपुर-मोहला विधानसभा क्षेत्र में 60 कार्यों के लिए 2 करोड़ 2 लाख 80 हजार रूपए और कांकेर विधानसभा क्षेत्र में 58 कार्यों के लिए 2 करोड़ 14 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत किए गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button