छत्तीसगढ

‘मेघदूत एप’ मौसम की…’दामिनी एप’ आकाशीय बिजली की अग्रिम जानकारी देगा…मौसम विज्ञानी का आग्रह… Play Store से करें एप डाउनलोड

रायपुर, 12 जुलाई। मौसम पूर्वानुमान के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मेघदूत नामक ऐप बनाया गया है। इस ऐप में पिछले सप्ताह के मौसम का सारांश तथा अगले 7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान दिया गया है। यह ऐप आम लोगों और किसानों के लिए बहुत उपयोगी है। एक दूसरा ऐप दामिनी आईआईटीएम पुणे द्वारा बनाया गया है। इस ऐप में आकाशीय बिजली 20 किलोमीटर के दायरे में होने वाले क्रियाकलाप का सूचना देता है। क्योंकि प्रदेश में 1 वर्ष में आकाशी बिजली के कारण करीब 100 से अधिक जाने तथा मकान अथवा अन्य चीजों को नुकसान हुआ है। ऐसे में अगर किसी के पास दामिनी एप डाउनलोड होगा तो उन्हें आकाशीय बिजली, जलभराव या जनधन का नुकसान होने की संभावनाओं को पहले से ही अलर्ट कर देगा। इन दोनों ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह दोनों ऐप बहुत ही उपयोगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button