यह है राज्य का संवेदनशील मुखिया…ऐसे शुरू हुआ नया साल…

रायपुर, 1 जनवरी। सत्ता का लुत्फ तो हर पार्टी उठाया, लेकिन आज तक ऐसी तस्वीरें सामने नहीं आई जहां सीएम चावड़ी कार्यकर्ताओं तक पहुंचे और उन्हें एहसास कराया कि मैं नहीं हूं।
ये है छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। नए साल के पहले दिन तड़के वह राजधानी रायपुर की कोतवाली स्थित चावड़ी पहुंचे। वहां बैठे कामगार मजदूरों से मिले। चावड़ी के मजदूर भाई-बहनों ने भी अपने मुखिया को अपने बीच पाकर निहाल हुए। CM ने मजदूर साथियों का अभिनंदन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उसी तरह किया।
उन्होंने श्रमवीर भाई-बहनों को मिठाई खिलाकर और कंबल भेंट कर उनके साथ नए वर्ष की खुशियां बांटी।
श्री बघेल ने इस अवसर पर सभी लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नव वर्ष पर श्रमवीरों को कई सौगात दी।
उन्होंने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत भगिनी प्रसूति सहायता योजना में सहायता राशि 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए करने की घोषणा।