युवासेना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रायपुर, 21 अक्टूबर। शिवसेना के युवा इकाई युवासेना के संयुक्त प्रभारी प्रफुल्ल साहू के नेतृत्व नर्सिंग होम एक्ट पंजीयन के बिना चला रहे निजी अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर युवसेना द्वारा सीएमएचओ मीरा बघेल को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौपते समय युवासेना के संयुक्त प्रभारी प्रफुल्ल साहू ने बताया कि नर्सिंग होम एक्ट पंजीयन के बिना चल रहे निजी अस्पतालों कि रायपुर जिला में लगभग 550 से अधिक निजी अस्पतालों व क्लीनिक बिना नर्सिंग होम एक्ट मे पंजीयन के संचालित हो रहे है
जिसमे इनके द्वारा अब तक पर्यावरण विभाग से बायोमेडिकल वैस्ट के डिस्पोजल के लिए एनओसी तक नहीं लिया है । इस कारण इनका पंजीयन नर्सिंग होम एक्ट मे नहीं हो पा रहे है जिनकी जांच भी नहीं कि जा रही है। जिन अस्पतालों का पंजीयन के लिए आवेदन आ रहे है उनकी ही जांच विभागीय अधिकारियो द्वारा की जा रही जबकि पुराने अस्पतालो कि जांच के लिए अमला हि नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है । जांच के आभाव मे न तो जांच हो रही ना हि कोई कार्यवाही कि जा रही है। युवासेना के संयुक्त प्रभारी प्रफुल्ल साहू ने कहा कि मरीजों के साथ अनहोनी घटना होने के पूर्व हि बिना पंजीयन वाले अस्पतालों के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाये। प्रफुल्ल साहू ने ज्ञापन सौपते समय कहा कि अन्यथा कार्यवाही नहीं होने कि स्थिति मे शिवसेना-युवासेना द्वारा उग्र प्रर्दशन किया जावेगा जिसकी समस्त जवाबदारी आपकी होगी।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सूरज साहू, एच एन पालीवाल, संजय नाग , जिला प्रभारी कृष्णा यादव,सन्नी देशमुख, प्रफुल्ल साहू ,साई प्रजापति,संतोष मार्कण्डेय, बल्लू जांगड़े, चंद्रकांत वर्मा,आनन्द तिवारी ,दुर्गेश देवांगन, आकिब खान संजय सोनकर, विक्की निर्मलकर, आनन्द साहू, सोना साहू,सीमा तांडी एवं अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।