रवि मर्डर केस : 4 और आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार
होशंगाबाद, 5 जुलाई। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के नेता रवि विश्वकर्मा मर्डर केस में 4 और आरोपी पकड़े गये हैं। बताया जा रहा है कि 25 हजार इनामी संजू पटेल, 10 हजार इनामी दिनेश उर्फ दिन्नु समेत, अभिषेक चौरसिया और नित्तू वंशकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें रवि विश्वकर्मा हत्याकांड मामले में अब तक कुल मिलाकर 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं मुख्य आरोपी मुन्ना गुर्जर अभी भी फरार चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले में दो आरोपी राहुल पटेल और अविनाश तिवारी अब्बी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कुल नामजद 10 लोगों पर हत्या का केस दर्ज है। रवि हत्याकांड में गिरफ्तार दूसरे आरोपी अब्बी उर्फ अविनाश तिवारी को भी पुलिस ने बिना रिमांड मांगे जेल भेज दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को भोपाल से अविनाश उर्फ अब्बी तिवारी को पकड़ा था। अब्बी के पास से एक कुल्हाड़ी बरामद की गई है।
बता दें रवि की दस दिन पहले पिपरिया में ही घेरकर 10 लोगों ने रॉड, लट्ठ से वार के बाद फायर कर हत्या कर दी थी। रवि कार से तीन साथियों के साथ होशंगाबाद की बैठक से लौट रहे थे। पिपरिया में राजीव गांधी वार्ड निवासी जिला गौरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा की शुक्रवार शाम करीब पौने 7 बजे फिल्मी स्टाइल में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। नकाबपोश बदमाशों के मर्डर करने की यह पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया था। सुपारी देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही थी।