छत्तीसगढ

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को किया सावधान, संदेश में कहा- सावधानी ही बचाव का उपाय

रायपुर। प्रदेश के राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं पंजीयन (वाणिज्यिक कर एवं मुद्रांक) मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेशवासियों के नाम संदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के जिए जागरूकता एवं सावधानी ही एकमात्र उपाय है। गौरतलब है कि इस समय समूचा विश्व नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे एक महामारी घोषित किया है। अभी तक दुनिया में किसी भी देश ने इस वायरस के इलाज हेतु कोई टीका या दवाई बनाने में सफलता नहीं पायी है। ऐसी परिस्थितियों में इस महामारी के प्रति जानकारी और सजगता के साथ इससे बचाव के लिए किए जानेवाले उपाय ही इसको बढ़ने से रोक सकते हैं और यही इसका मुख्य ईलाज है। वर्तमान समय में दुनिया के प्रायः सभी देशों की शासन-प्रशासन व्यवस्था से लेकर अनेक सामाजिक संगठन एवं स्वयं सेवी संस्थाओं और आम नागरिकों द्वारा इसकी रोकथाम के लिये विशेष रूप से जनजागरूकता अभियान और प्रचार प्रसार चलाया जा रहा है।
इस संबंध में राजस्व मंत्री द्वारा अपने सन्देश में कहा गया है कि-

सम्माननीय छत्तीसगढ़वासियो नमस्कार…

जैसा कि आप सबको विदित है कि इस समय पूरा विश्व नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे एक महामारी घोषित किया है। छत्तीसगढ़ की खुशकिस्मती है कि अभी तक यहाँ इस वायरस से संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं। लेकिन हमें सतर्क और जागरुक रहना आवश्यक है ताकि इस वायरस का प्रसार न होने पाये। इसके लिये आवश्यक है कि अल्कोहल आधारित हैंड वॉश या साबुन से हम बार-बार हाथ धोए, भले ही हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हों। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से यथासंभव बचें। यदि बुखार, या खांसी हो और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। छींकते और खांसते समय अपना मुंह व नाक टिशू पेपर या रूमाल से ढकें। प्रयोग के तुरंत बाद टिशू पेपर को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें। कोविड-19 के विषय में जानकारी के लिये कृपया 24×7 हेल्पलाइन नंबर 104 या 0771-2235091 पर संपर्क करें। संक्रमण की स्थिति में किसी के साथ संपर्क में ना आयें। अपनी आंख, नाक या मुंह को ना छुएं और सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें। कोरोना वायरस से बचाव के लिये शासन-प्रशासन का साथ दें।
कृपया घबराएँ नहीं स्वच्छ रहें, सतर्क रहें।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button