छत्तीसगढ
रायपुर नगर निगम की सामान्य बैठक 4 को

रायपुर। रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक आगामी 4 नवंबर सुबह 11 बजे से होगी। पहले 1 घंटे की बैठक में प्रश्नकाल होगा, फिर निर्धारित एजेण्डो पर चर्चा व विचार -विमर्ष होगा ।
नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक निगम मुख्यालय व्हाईट हाउस के चतुर्थ तल पर निगम सामान्य सभा हाल में नगर निगम सचिवालय ने आहूत की है। सबसे पहले प्रश्नकाल होगा, जिसकी अवधि 1 घंटे की निर्धारित कर दी गई है। प्रश्नकाल के बाद सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम की मेयर इन काउंसिल द्वारा नियमानुसार लिए गये संकल्पों पर निर्धारित एजेण्डा अनुसार नगर निगम सामान्य सभा की बैठक में प्रकरणवार चर्चा व विचार विमर्ष किया जायेगा। उक्त जानकारी नगर निगम सचिव ए.केे. हलदार ने दी है।