रायपुर प्रेसकर्मियों का ‘अपना आशियाना’ का सपना पूरा हुआ, अध्यक्ष दामू व उनके टीम के अथक प्रयास का है नतीजा

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब द्वारा पीएम आवास योजना के तहत जोन 5 में प्रेस कर्मियों को लॉटरी के माध्यम से मकान दिया गया। 72 मकानों का ड्रा निकाला गया, जिसमें 52 प्रेसकर्मियों को मकान अलर्ट हो चुका।
आपको बताते चले कि रायपुर प्रेस क्लब के इतिहास में गरीबों के लिए एक मकान सुनिश्चित किया है वर्तमान प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू और उनकी टीम ने। इस दौरान कई पदाधिकारी आए लेकिन जमीनी स्तर पर किसी ने उन कर्मचारियों के लिए नहीं सोचा, जो महज 5 से 10 हजार की सैलरी से घर-परिवार चला रहे हो।
इस लिहाज से वर्तमान प्रेस क्लब अध्यक्ष और उनकी टीम का ये बेहतरीन और सतत प्रयास है कि रायपुर प्रेस क्लब के करीब 900 सदस्यों को ‘अपना आशियाना’ का सपना साकार होते दिखा। प्रेस क्लब अध्यक्ष का कहना है कि, हालांकि अभी सिर्फ जोन 5 का काम शुरू किया है, धीरे-धीरे सभी जोन में लॉटरी सिस्टम से घर आबंटन होगा।
अध्यक्ष का कहना है उनके लिए सभी के लिए घर मुहैया कराना एक चैलेंज था जिसे उन्होंने सभी के सहयोग से बखूबी निभाने की कोशिश किया और आगे भी करूँगा।