रायपुर में दो दिनों में मेकाहारा की नर्स और महिला सफाई सहित 5 एक्टिव करोनो संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों से राजधानी रायपुर भी अछूता नहीं रहा है। राजधानी में फ़िलहाल कोरोना के 5 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीरगांव में एक महिला संक्रमित पाई गई है, यह महिला जाजंगीर से अपने दांत का इलाज कराने रायपुर आई हुई थी, सर्दी-जुकाम जुकाम होने पर इसका टेस्ट कराया गया, जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है।
वहीं चंगोराभाठा की रहने वाली एक गृहणी भी कोरोना संक्रमित पाई गयी है। मामूली सर्दी जुकाम को देखते हुए उसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल लाया गया था जहाँ कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद जांच में महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी।
बता दें की रायपुर में दो दिनों में मेकाहारा की नर्स और महिला सफाई समेत 5 अन्य लोगों के करोनो संक्रमित होने का मामला सामने आया है, इसके अलावा रायपुर में बीरगांव निवासी बिहारी युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
राजधानी में संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनज़र काफी सावधानियां बरतने की ज़रूरत है। लॉकडाउन में मिली छुट के बाद शहर में भीड़भाड़ नज़र आने लगी है। शोपिंग काम्प्लेक्स भी खुल चुके हैं जहाँ लोगों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जरी किये गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाना बेहद ज़रूरी है। (प्रतीकात्मक फोटो)