छत्तीसगढ

रायपुर रेल मंडल में इंजिनियरिंग स्पोर्टस मीट 2020 का आयोजन 21 से 23 फरवरी को

रायपुर। रायपुर रेल मंडल मे फिट इंडिया मुव्मेंट के तहत इंजिनियरिंग विभाग,रायपुर तथा द.पु.म.रेलवे खेल संघ,रायपुर के सयुक्त तत्वाधान में प्रथम इंजिनियरिंग स्पोर्टस मीट 2020 खेल का आयोजन दिनांक 21 से 23 फरवरी 2020 को सेकरसा, क्रिकेट ग्राउंड, डब्लू. आर. एस. कॉलोनी रायपुर में कराया जा रहा है ।
मंडल रेल प्रबंधक, श्री श्याम सुंदर गुप्ता जी ने वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), श्री भावेश पांडे को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाए देते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल का आयोजन सभी विभागों में होते रहना चाहिए जिससे कर्मचारयो में खेल भावना जागृत हो सके |
डॉ. आर सुदर्शन वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी ने इस खेल के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि रेलवे में किसी विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों मे खेल भावना के प्रति जागरूकता हेतु इस प्रकार के प्रतियोगिताओका आयोजन कराया जा रहा है |
जिसमे वरिष्ठ मंडल अभियंता/रायपुर-निर्माण विभाग, वरिष्ठ सहायक मंडल अभियंता- भाटापारा, वरिष्ठ सहायक मंडल अभियंता कार्य (I)/ रायपुर, सहायक मंडल अभियंता (I)/रायपुर, सहायक मंडल अभियंता (I)/भिलाई, सहायक मंडल अभियंता (II)/ भिलाई, की सात टीमे इंजिनियरिंग स्पोर्टस मीट 2020 मे आयोजित खेलो में भाग लेगी । इसमें क्रिकेट, वालीबाल, बेडमेंटन, एथलेटीक्स 100 मीटर एवं 200 मीटर एवं रीलेरेस, केरम, गोला फैक, चेस, लम्बी कूद, बेंच प्रेस खेलो की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। बी. ए. नायडू, बी राजशेखर राव एवं अन्य खिलाडियों द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जा रही है |

ईस्ट कोस्ट रेलवे के गुरुडी झटिया स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य

ईस्ट कोस्ट रेलवे के गुरुडी झटिया स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य होने के कारण दिनांक 20 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 18425 पूरी- दुर्ग एक्सप्रेस कटक स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नाराज माथापुर होते हुए चलाई जाएगी। यात्रियों कि सुविधा के लिये वाणिज्य विभाग द्वारा कटक से यात्रियों को नाराज माथापुर बस द्वारा पहुँचाया जाएगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 1,61,680 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिससे यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है, साथ ही यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे उचित टिकट लेकर सही कोच में बैठे एवं अपनी सुखद यात्रा करें।

टिकट चेकिंग अभियान में दिनांक 17 दिसम्बर, 2019 को चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 40 मामलों से 25,455 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ, वही अनियमित टिकट के 227 मामलों से 1,02,505 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ, अन बुकड़ लगेज के 332 मामलों से 33,720 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ, कुल 599 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 1,61,680 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया ,इस टिकट चेकिंग अभियान में 30 टीटीई, 03 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, 02 रेलवे सुरक्षा बल एवं 01 जी.आर.पी. के द्वारा 07 लोकल एवं लगभग 24 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गई ।

यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित टिकट लेकर यात्रा करें आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेंगे‌‌‌‌‌‌‌ ।
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल द्वारा यात्रियों को टिकट लेने के प्रति जागरूक करने हेतु समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं। टिकट चेकिंग के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले टिकट परीक्षकों को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री तन्मय मुखोपाध्याय द्वारा एंप्लॉय ऑफ द मंथ द्वारा सम्मानित किया जाता है । टिकट चेकिंग में पूर्णता समर्पण के साथ कर्तव्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रेल प्रशासन के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाता ।
इसी कड़ी में नवंबर माह में टिकट परीक्षक के दौरान उप मुख्य टिकट निरीक्षक रायपुर श्री डी वी एस मोहन राव द्वारा 653 मामलों से 1,94,680 रुपए का राजस्व एवं कुमारी खुशबू टिकट परीक्षक रायपुर स्टेशन द्वारा 254 मामलों से 98,170 का राजस्व टिकट चेकिंग के द्वारा प्राप्त करने पर एंप्लॉय ऑफ द मंथ – नवंबर 2019 द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button