छत्तीसगढ

रायपुर रेल मंडल में 14 से 18 सितम्बर तक हिंदी सप्ताह- 2020 मनाया जा रहा है

रायपुर, 15 सितंबर। हिंदी दिवस के अवसर पर  मंगलवार को श्याम सुंदर गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर की अध्यक्षता में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। हिंदी सप्ताह 2020 का ऑनलाइन शुभारंभ करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ( इन्फ्रा.) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने भी अपना संबोधन दिया। हिंदी सप्ताह के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सहित मंडल के समस्त शाखा अधिकारियों ने भाग लिया।

हिंदी सप्ताह – 2020 के दौरान दिनांक 14 से 18 सितम्बर 2020 तक हिंदी निबंध , लेखन , हिंदी पाठ प्रतियोगिता, हिंदी कार्यशाला, हिंदी टिप्पण आलेखन एवं हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

(क) निबंध प्रतियोगिता का विषय सरकारी कामकाज में ई-ऑफिस का प्रयोग ” अथवा “वैश्विक महामारियां – कारण और निवारण’

(ख) वाक् प्रतियोगिता का विषय
शिक्षा का माध्यम मातृभाषा हो अथवा अन्य भाषा ” अथवा रेलों पर कोविड 19 का प्रभाव
आदि कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button