रेलवे के एक अधिकारी की ट्रेन से कटकर मौत, एक गम्भीर
रायपुर। कल देर रात ‘नाईट ब्लाक’ हथबंद (भाटापारा) में काम करने के दौरान वरिष्ठ SSE /सिग्नल के ए .के.चांद का बरौनी एक्सप्रैस की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई, उनके साथ मशीन स्टाफ़ चंद्रप्रकाश का कमर ओर दोनों पैर पर गम्भीर चोट लगने के कारण उन्हें रायपुर के रामकृष्णा हॉस्पीटल मे भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि चंद्रप्रकाश की स्थिति भी काफी सीरियस कंडीशन है।
भाटापारा के हथबंध में नाईट ब्लॉक के दौरान काम कर रहे रेलवे के एक अधिकारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वही एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। बिना लाईट के काम होने को हादसे की वजह बताया गया है। घायल को राजधानी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात हथबंध (भाटापारा) में नाईट ब्लॉक कर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे थे। लाईट कम होने की वजह से बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आए वरिष्ठ एसएसई सिग्नल एके चांद की मौके पर ही मौत हो गई। वही मशीन स्टॉफ चन्द्रप्रकाश के कमर और दोनों पैर में काफी चोट आई है। जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों व युनियन पदाधिकारियों ने रेलवे हॉस्पिटल में डीआरएम के सामने हंगामा करते हुए डीआरएम को खूब खरी-खोटी सुनाई।