रेलवे ने सड़क चलित दुर्घटना राहत वाहन का शुभारंभ
रायपुर। रायपुर मंडल के अंतर्गत आनेवाले रेल खंड में रेलवे की छोटी दुर्घटना अथवा अवपथन होने पर इसे दुरूस्त करने के लिए सड़क चलित दुर्घटना राहत वाहन, ब्रेक डाउन डी.एम ग्रीड के साथ संबद्ध है । इस ट्रक में रिरेलिंग के सामान रहते हैं, जिसकी मदद से अवपथित ट्रेनों का सामान्य परिचालन किया जाता है । पूर्व में इस ट्रक में न तो अत्यावश्यक सामान रखने की व्यवस्था थी और न ही इस ट्रक में आपदा प्रबंधन के स्टाफ के आने-जाने की व्यवस्था थी। बैठने के लिए सीटें एवं सामान रखने के लिए उचित व्यवस्था के अभाव में दुर्घटना की स्थिति में कार्य करना मुश्किल होता था। इस कठिनाई को देखते हुए आपदा प्रबंधन ग्रीड, बीएमवाय ने ट्रक का पुर्ननिर्माण कर इन सारी व्यवधानों को खत्म कर दिया है। अब यह सड़क चलित दुर्घटना राहत वाहन सामान एवं स्टाफ के अनुकूल निर्मित कर दिया गया है । आज नवनिर्मित दुर्घटना वाहन का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, एस.के.सेनापति, वरि.मं.यां.इंजी/समन्वय डी.एम. ग्रीड/बीएमवाय में संपन्न हुआ तथा वाहन को हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया गया ।