छत्तीसगढ
रेलवे महिला कल्याण संगठन ने बांटा 120 पैकेट राशन सामग्री

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण संबंध में स्टेशन में कार्यरत् कॉन्ट्रैक्ट सफाई कर्मियों, कॉन्ट्रैक्ट लाइसेंस पोर्टर एवं स्टेशन के स्टाल वेंडर एवं उनके परिवारो के लिए 120 पैकेट राहत राशन सामग्री जिसमे चावल 5 किलो, अरहर दाल 01 किलो, आटा 02 किलो, रिफाईन तेल 01 लीटर, विभिन्न मसाले एवं सैनिटाइजर हेतु साबुन अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए स्टेशन डायरेक्टर/रायपुर बी.व्ही.टी राव को सुपुर्द किये गए ताकि आवश्यकतानुसार संबंधित लोगो के मध्य इन्हे वितरित किया जा सके।
इस अवसर पर सेको अध्यक्षा श्रीमती राधा गुप्ता, श्रीमती रंजीता चौधरी, उपाध्यक्ष, श्रीमती गीतांजली सेनापति, कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती नमिता वर्मा, महासचिव मौजूद रही।