छत्तीसगढ

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लगाया छत्तीसगढ़ सरकार पर यह गंभीर आरोप…

केंद्रीय ग्रांट नहीं मिल रहा, ये बोलकर गरीबों के साथ अन्याय कर रही राज्य सरकार

रायपुर, 5 अक्टूबर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान करीब सैकड़ों गाडिय़ों की संख्या में के साथ भाजयुमो के द्वारा बाइक रैली निकाली गई।

प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से मुखातिब होते हुए निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए है। निर्मला सीतारमण ने कहा- कांग्रेस के दिमाग से कभी भी लूट वाली लाइन खत्म ही नहीं होती। लूटने का काम कांग्रेस ही करती आई है। स्पेक्ट्रम में लूट, खनन में लूट, लूट उनके डीएनए में है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2014 से अब तक विकास को प्राथमिकता दिया। उनका नारा सबका साथ-सबका विकास के साथ सरकार आगे बढ़ रही है। मोदी सरकार आर्थिक व्यवस्था में सुधार के रास्ते आगे बढ़ रही है। लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है।

केंद्र ने बिना ब्याज छत्तीसगढ़ को दिए 286 करोड़

निर्मला सीतारमण ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार अपना राज्यांश दे रही है। उसके बाद भी योजनाओं को यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि राज्य के पास पैसा नही है। गरीबों की योजनाओं पर काम नहीं किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ को 50 साल के लिए बिना ब्याज के 286 करोड़ विकास के लिए दिया है। राज्य सरकार कोई प्रोजेक्ट शुरू करके काम कर सकती है। ऐसे पैसा केंद्र ने सभी राज्यों को दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में छत्तीसगढ़ आई हूं। आज दिनभर मैं रायपुर में सेवा के कार्यक्रमों में रहूंगी। भाजपा की प्रदेश इकाई ने मुझे आमंत्रण दिया है। वे बोलीं कि यहां आकर अच्छा लग रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं से अच्छा वेलकम मुझे मिला है। यहां अच्छी बारिश भी हुई है।

PM मुद्रा योजना से CG के 6 लाख से अधिक लोगों को मिला लाभ

निर्मला सीतारमण केंद्र सरकार और अपने मंत्रालय के काम गिनाते हुए बताया कि पीएम मुद्रा योजना में छत्तीसगढ़ के 6 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिला है। स्टैंड ऑफ इंडिया के तहत एक एससी, एसटी और एक महिला को हर ब्रांच से लोन दिया जा रहा है। इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी मद से ये लोन दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अब ज्यादा पैसे लेने के लिए घर का कागज देने की जरूरत नहीं है। इस योजना से अब तक 1 करोड़ 97 लाख लोगों को लोन मिला है। 3 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा की रकम का लोन जारी किया गया है। इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी में ये भारत सरकार की गारंटी है। पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को 3 हजार करोड़ से अधिक की रकम दी गई है। छत्तीसगढ़ में 8 लाख महिलाओं का जन धन योजना के तहत अकाउंट खोला गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button