रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया
रायपुर। रायपुर रेलवे की ओर से सांस्कृतिक समारोह- 2020 (ऑफिसर्स कल्चरल मीट) के विजेता प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया एवं संबंधित अधिकारी एवं सेक्रो सदस्या उनके परिजन उपस्थित रहे। प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी एवं हर्ष प्रकट किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने ऑफिसर्स कल्चरल मीट मे रायपुर मंडल द्वारा सांस्कृतिक विधाओं मे बेहतरीन प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया।
रायपुर रेल मंडल ने मुख्यालय बिलासपुर, नागपुर एवं बिलासपुर मंडल से बाजी मारते हुए एन्टी करप्शन पर आधारित नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त किया, पेंटिंग प्रतियोगिता में अनुष्का सिंह द्वारा प्रथम स्थान, गायन में ए.डब्ल्यू.पी.ओ. श्रीमती आदिती पटेल प्रथम स्थान पर रही। सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, ग्रुप डांस, ग्रुप सिंगिंग में रायपुर मंडल का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। ऑफिसर्स सांस्कृतिक समारोह- 2020 मे मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता, डॉ. दर्शनीता बी अहलूवालिया, वरिष्ठ मंडल सरंक्षा अधिकारी डॉ. आर. सुदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय, दयानंद साहू, कुणाल जैन, श्रीमती विद्या शंकरण, श्रीमती शर्मिष्ठा सेठी, श्रीमान एवं श्रीमती मिनी देवांगन, आर के देवांगन, श्रीमती अदिति पटेल, श्रीमती मीना मोरे, श्रीमती आरती लकड़ा, अनुष्का सिंह, चिराग लकड़ा ने विभिन विधाओं मे भाग लिया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के ऑफीसर्स क्लब एवं नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट सभा भवन में दो दिवसीय अंतर मंडल ऑफिसर्स सांस्कृतिक समारोह- 2020 का आयोजन 8 एवं 9 फरवरी को किया गया था। जिसमें मुख्यालय सहित बिलासपुर रायपुर एवं नागपुर तीनों मंडलो ने भाग लिया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत रंगोली, पेंटिंग, डांस, ड्रामा, सुगम संगीत, नृत्य, वाद्य सहित 12 विधाओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 30 टीमों/प्रतियोगियों ने भाग लिया था।