रॉयल इवेंट्स एंड म्यूजिक ने आयोजित किया गीत संगीत का रंगा रंग आयोजन
रायपुर। प्रियदर्शिनी नगर में स्थित रॉयल इवेंट्स एंड म्यूजिक अकादमी की ओर से मित्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर रँगारंग गीत संगीत की महफ़िल के साथ मनाया गया।
अकादमी के डायरेक्टर संदीप शर्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के सभी मुख्य गायक कलाकारों ने शिरकत की। शहर की जानीमानी हस्तियों ने भी अपनी उपास्थिति देकर इस विशेष दिन को और यादगार बना दिया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जानेमाने कलाकार प्रदीप शर्मा, जिन्होंने अपने अभिनय और कॉमिक मिमिक्री से वहां बैठे सभी को गुदगुदाने को मजबूर कर दिया। शहर के नामचीन गायकों के अलावा रॉयल अकादमी में गायन विद्या सीख रहे विद्यार्थियों ने भी अपने हुनर से सभी का ध्यान खींचा। इसमे बच्चों से लेकर उम्रदराज के लोग भी अपनी गायन प्रस्तुति दी। राकेश तिवारी व श्रीमती सरिता तिवारी के संरक्षण में आयोजित हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित अग्रवाल, अशोक मालू, प्रदीप शर्मा, रामदास अग्रवाल, सलीम संजरी, नामचीन गायक गौतम देवनानी, घनश्याम शर्मा साथ ही रविन्द्र दत्ता, जाहिद पाशा जैसे अनेक गायक कलाकार शामिल रहे। अकादमी प्रमुख श्री शर्मा ने कहा कि संगीत, नृत्य-कथक और वाद्य यंत्र सिखाये जाते हैं जिससे यहां के प्रतिभाओं को मंच मिले।