छत्तीसगढ

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरीज:टूर्नामेंट के लिए रायपुर पहुंचे सचिन-युवराज और सहवाग, मंत्री-विधायकों ने स्टेडियम जाकर परखी तैयारियां

रायपुर, 3 मार्च। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इंडिया लिजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर रायपुर पहुंच गये हैं। युवराज सिंह, विरेंदर सहवाग, प्रज्ञान ओझा जैसे दिग्गज भी रात तक रायपुर पहुंच गये। इससे पहले प्रदेश के वन, आवास एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और स्थानीय विधायकों ने शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

इंडिया लिजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर और दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह शाम 7.45 बजे की उड़ान से रायपुर पहुंचे। आयोजन से जुड़े अधिकारियों ने रायपुर हवाई अड्‌डे पर उनका स्वागत किया। बाद में उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच नवा रायपुर के होटल मेफेयर पहुंचा दिया गया। एक के बाद एक आई दो अन्य उड़ानों में इंडिया लिजेंड्स के चार और दिग्गज पहुंचे हैं। प्रज्ञान ओझा और नोएल डेविड रात 8.35 बजे की उड़ान से आए। वहीं मनप्रीत गोनी और विरेंदर सहवाग रात 8.45 बजे की उड़ान से रायपुर पहुंचे। अभी तक इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंडिया लिजेंड्स के कई खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं। होटल के कमरों में जाने से पहले सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ।

रात में विरेंदर सहवाग और मनप्रीत गोनी रायपुर पहुंचे, हवाई अड्‌डे पर सहवाग ने हाथ हिलाकर उत्साहित प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया।
रात में विरेंदर सहवाग और मनप्रीत गोनी रायपुर पहुंचे, हवाई अड्‌डे पर सहवाग ने हाथ हिलाकर उत्साहित प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया।
प्रज्ञान ओझा और नाेएल डेविड एक साथ रायपुर पहुंचे। पूरी तरह PPE Kit पहने दोनों खिलाड़ियों को सुरक्षा घेरे में होटल पहुंचाया गया।
प्रज्ञान ओझा और नाेएल डेविड एक साथ रायपुर पहुंचे। पूरी तरह PPE Kit पहने दोनों खिलाड़ियों को सुरक्षा घेरे में होटल पहुंचाया गया।
इधर वन, आवास एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, रायपुर विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर ने नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर टूर्नामेंट आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। मोहम्मद अकबर ने परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, IGडॉ. आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, SSPअजय यादव, जिला पंचायत के CEO डाॅ. गौरव सिंह और टूर्नामेंट की आयोजक कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के अधिकारियों से बात कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा, काम ऐसा होना चाहिए कि यहां आने वाले खिलाड़ी और दर्शक सुखद अनुभूति लेकर जाएं।

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परिसर में परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परिसर में परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
भारत-बांग्लादेश के बीच होगा उद्घाटन मैच

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च तक टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पांच मार्च को सिरीज का पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। 17 मार्च को टूर्नामेंट का पहला सेमिफाइनल और 19 मार्च को दूसरा सेमिफाइनल होगा। सिरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाना है।

ट्राफी के लिए भिड़ेंगी छह देशों की टीमें

इस टूर्नामेंट में छह देशों इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका,श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और मेजबान भारत की टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट में सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन और खालिद महमूद जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स अपना जौहर दिखाने वाले हैं।

क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों ने अभ्यास और व्यायाम शुरू किया है। मंगलवार को इरफान पठान ने नेट पर अभ्यास किया।
क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों ने अभ्यास और व्यायाम शुरू किया है। मंगलवार को इरफान पठान ने नेट पर अभ्यास किया।
इरफान पठान ने नेट पर बहाया पसीना

इंडिया लिजेंड्स में हाल ही में शामिल हुए क्रिकेटर इरफान पठान पहले ही रायपुर पहुंच गये हैं। आज दोपहर बाद उन्होंने स्टेडियम के नेट पर जमकर अभ्यास किया। दूसरी विदेशी टीमों के खिलाड़ी भी मैदान में प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं। खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए होटल से स्टेडियम लाया- ले जाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button