राष्ट्रीय

लखीमपुर खीरी हिंसा केस में दो आरोपित गिरफ्तार, गृह राज्य मंत्री के घर नोटिस चस्पा; बेटा आशीष मिश्र पूछताछ के लिए तलब

गुरवार शाम पूछताछ के बाद आइजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। इस कांड के तीन अन्य आरोपितों की मौत हो चुकी है। आइजी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू को भी पुलिस ने समन किया है और उनको बुलाया गया है। पर्यवेक्षण टीम के सामने वह भी अपनी बात रखें और पुलिस की जांच में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि घटना की विवेचना तेजी से चल रही है। बहुत ही जल्द सब कुछ पुलिस सार्वजनिक करेगी।

आशीष मिश्र घर नोटिस चस्पा

पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के घर पर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में मोनू को आदेशित किया गया है कि वह खीरी जिले की तिकुनिया कोतवाली में दर्ज हत्या समेत कई धाराओं के मुकदमे के आरोपित हैं और उनको पुलिस की अपराध शाखा में पेश होना है। उनको शुक्रवार सुबह दस बजे पुलिस लाइंस स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में उनके पास मौजूद सभी साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।

घटनास्थल से मिलीं चप्पलें और कारतूसों के दो खोखे

विवेचना में जुटी पुलिस को घटनास्थल पर भगदड़ व गुनाह के निशान भी मिलने लगे हैं जिनसे ये साफ होने लगा है कि मौका-ए-वारदात पर क्या कुछ गुजरा था। आइजी रेंज ने कहा कि घटनास्थल पर तमाम छूटी चप्पलें ही नहीं, दो कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। जिनकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तकनीकी व विशेषज्ञों की टीम दो बार मौका मुआयना कर चुकी है और सुबूत का परीक्षण कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button