छत्तीसगढ
लॉकडाउन के बीच बहुप्रतीक्षित अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास समारोह की खुशियां छत्तीसगढ़ में दिखा
रायपुर। पांच सौ साल बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह की खुशियां आज घर से लेकर मंदिरों तक छाएंगी। रायपुर के भव्य श्रीराम मंदिर में लॉक डाउन के कारण सादगी से पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। घर के मुख्य द्वार पर पांच दीये जलाने की अपील कई संगठनों ने की है। साथ ही घरों की छत और मंदिर के गुंबद पर लाल, पीले, भगवा रंग की ध्वज भी फहराएंगे। शहर में मिट्टी के दीये मुफ्त बांटने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। राजधानी की बात करे तो राजातालाब, व्हीआइपी रोड, सुंदर नगर, लाखे नगर, पुरानी बस्ती, आमापारा, कालीबाड़ी, टिकरापारा, मठपारा, बैरन बाजार, प्रोफेसर कॉलोनी, महादेव घाट, संतोषी नगर, राजेन्द्र नगर कई क्षेत्रों में जोरो-शोरो से दीप जलाएं जाएंगे।