छत्तीसगढ

वक्फ बोर्ड ने दिया आदेश: रमजान में घर से नमाज अदा करेंगे, अजान में सायरन का उपयोग सिर्फ 5 सेकंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने रमजान शरीफ के महीने में नमाज घर से अदा करने का आदेश जारी किया है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छग राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमेन सलाम रिजवी ने मुस्लिम समाज से सहयोग की अपील भी की है। इसके साथ ही अजान के पूर्व सायरन बजाने का समय भी 5 सेकंड निर्धारित किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न दिशा निर्देश और लॉक डाउन जारी है। कोरोना एक दूसरे से सम्पर्क में आने से तेजी से फैलता है। इसलिए रमजान महीने में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा सकती। सलाम रिजवी ने प्रदेश के सभी वक्फ संस्था, मस्जिद, मदरसों को पत्र जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि 24 या 25 अप्रैल से रमजान शरीफ के महीने की शुरुआत हो रही है। रमजान महीने में सभी नमाज, जुमा और तरावीह की नमाज घरों से ही अदा करें। इसके साथ ही रमजान में सभी नमाजों के वक्त की अजान लाऊड स्पीकर में कम तीव्रता में दें। अजान और ऐलान की अवधि डेढ़ मिनट से अधिक ना हो। जहां सायरन की आवश्यकता है वहां कम आवाज में सेहरी और इफ्तार के वक्त 5 सेकंड के लिए करें। भीड़ से बचें और दूसरों के भी इससे बचने की सलाह दें।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button