छत्तीसगढ

विकास उपाध्याय ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न जगहों में करवाया कोविड-19 की जांच

रायपुर, 24 जुलाई। आज भारत ही नही विश्व मे कोविड-19 कोरोना नामक वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है पर आज छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने इस बीमारी से बचने के लिए जनता के हित मे कठोर निर्णय लेते हुए राज्य में इस बीमारी को फैलने से बचाये रखा है। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की निरंतर जांच से सुरक्षित राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ दूसरे नम्बर पर है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आज विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय स्वयं उपस्थित होकर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मोतीनगर सामुदायिक भवन कोटा एवं रामकुंड रावण सामुदायिक भवन पर शिविर लगाकर कोविड-19 की जांच की गई। जनता ने अपने जागरूकता का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में कोविड-19 की जांच किये। पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि आज मोतीनगर सामुदायिक भवन एवं रामकुंड रावण सामुदायिक भवन में की गई कोविड-19 की जांच। इस जांच को लेकर जनता ने जागरूकता दिखाई। मोतीनगर सामुदायिक भवन कोटा में 200 से अधिक लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराते हुए 170 लोगो की जांच हुई एवं रामकुंड सामुदायिक भवन में 50 से 60 लोगो की जांच की गई। इस जांच में बड़ी संख्या में आम जनता हुए उपस्थित सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। विकास ने बताये की भूपेश बघेल की सरकार जनता की सेहत को लेकर कोविड-19 को लेकर बहुत सजग है। छत्तीसगढ़ ही वो राज्य है जहाँ सबसे पहले राज्य सरकार ने लॉकडाउन करने का निर्णय लेते हुए इतिहास रचा था। आज कोविड-19 की कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य की गिनती दूसरे नम्बर पर आती है। विकास उपाध्याय ने बताया कि कोविड-19 को लक्षण के आधार पर निर्धारित कर पाना मुश्किल है जांच ही इसका उपाय है कोरोना वायरस के भी सामान्य वायरल इंफेकशन जैसे लक्षण सर्दी, खासी, बुखार, हाथ-पैर में दर्द जैसे ही है। ऐसे ही लोग जिनमे कोई लक्षण नही है, परन्तु कीटाणु है। इस बीमारी को तेजी से फैलाते है क्योंकि वे सब के बीच आते-जाते रहते है। सिर्फ 10% लोग ऐसे होंगे जिनमे सर्दी, खासी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण आयेगे। इन 10 मे से भी ज्यादातर लोग दवाओं से ठीक हो जायेगे। कुछ लोग ऐसे होते है, जिनके अंदर समस्या पैदा होते है। ये लोग जिनके अंदर कॉम्प्लिकेशन पैदा होते है अक्सर वे होते है जिनकी बीमारी से लड़नी की क्षमता इम्युनिटी पावर कम होती है विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहा कि मुख्यतः कुछ बाते जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना,हाथ को सेनेटाइजर या साबुन से साफ करना,संतुलित व पोष्टिक भोजन करे तथा नियमित कसरत करे।मास्क तभी पहने जब आप घर से बाहर, भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाए।घर के अंदर मास्क वही पहने जिन्हें सर्दी खासी, बुखार है, ताकि उनके सास के जरिये ये इंफेकशन परिवार के अंदर तक न फैले आज जिस तरह से मोतीनगर सामुदायिक भवन कोटा एवं रामकुंड सामुदायिक भवन में कोविड-19 कई जांच की गई ऐसे ही जांच विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में की जाएगी। आज के इस कोविड-19 मे विधायक विकास उपाध्याय के साथ पार्षद प्रकाश जगत, प्रकाश मानिकपुरी, प्रमोद कुमार (टार्जन), बिरजू तांडी, चंदन बारीक, मधु नायक, स्वास्थ्य के अधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button