विकास तिवारी के जरिए सात समुंदर पार से CM ने की किडनी पीड़ित की मदद

किडनी के बीमारी से जूझ रहे सुपेबेड़ा के मरीज का इलाज प्रदेश के एज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। पिछले 15 दिनों से इलाज में लगभग 3 लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। जिसे cm भूपेश बघेल विदेश में होकर भी प्रवक्ता विकास तिवारी के जरिये राशि का भुगतान किया।
आपको बताते चलें कि सुपेबेड़ा गांव के दुर्योधन पुरैना 21 जनवरी को काफी गम्भीर हालत में रायपुर के dks हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वहां मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं होने की वजह से परिजनों ने एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया। निजी अस्पताल में रुपए ज्यादा लगने के कारण परिजनों ने कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी से मदद की गुहार लगाई। विकास ने भी आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मदद करते हुए राशि का बंदोबस्त किया। पूरी तरह स्वस्थ्य होकर दुर्योधन 14 फ़रवरी को डिस्चार्ज हुआ, तब तक हॉस्पिटल का बिल करीब 3 लाख 32 हजार का बन चुका था, लेकिन समस्या यह थी कि CM विदेश भ्रमण में होने के कारण में दिक्कत आ रही थी। लिहाजा मुख्यमंत्री के साथ विकास तिवारी ने क्वाडिनेट कर पूरी राशि का भुगतान किया।