छत्तीसगढ
विधवा, परित्यक्ता व तलाक शुदा की संतानो को निशुल्क शिक्षा दी जाये: रिजवी
रायपुर। जकांछ मिडिया प्रमुख एवं मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि सभी समाज में पीड़ित एवं प्रताड़ित विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओ की ओर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुऐ कहा है कि उपरोक्त वर्गो कि असहाय महिलाओ के प्रति मानवीय आधार पर सोचना अति आवश्यक है।
रिजवी ने मांग कि है कि उपरोक्त वर्गो कि महिलाओ कि संतानो को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया जाना चाहिऐ , जिसकी वे हकदार है। तथा उन्होने यह भी मांग की है कि पूर्व घोषित महिला वर्ग के आरक्षण के अंतर्गत ही विधवा,परित्यक्ता तथा तलाक शुदा महिलाओ को शासकीय सेवा मे 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाना चाहिऐ।