विधानसभा ब्रेकिंग: एक्सप्रेस-वे के घटिया निर्माण के लिए आधा दर्जन अधिकारी हुए सस्पेंड

रायपुर। एक्सप्रेस-वे के घटिया निर्माण की गूंज विधानसभा में उठा। इस मुद्दे पर जब सदन में सरकार पर उंगली उठी तो तत्काल ही पीडब्ल्यूडी मंत्री ने छह अफसरों को सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया।
आज विधानसभा में ये मुद्दा जकांछ जे के विधायक धर्मजीत सिंह ने उठाया। उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल करते हुए कहा राजधानी के एक्सप्रेस वे में करोड़ों खर्च हुआ, लेकिन आज उसमें जनता ही चल नहीं पा रही है। उन्होंने टेक्क्निकल टीम को गलत ठहराते हुए बताया कि प्रमाण के बाद भी अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। इस पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू ने घटिया एक्सप्रेस वे के निर्माण में रहे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। जिन अफसरों को सस्पेंड किया गया है, उनमें ईई, एसई, एसडीओ सहित कई अन्य सीनियर अफसर शामिल हैं।