छत्तीसगढ

विधायक ने कलेक्टर संग 100 वाहन चालकों को बांटे मास्क एवं सुरक्षा कीट

कोण्डागांव। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए देश एवं राज्य में सरकारें लगातार कार्यरत है। इस बीच जिले में स्थानीय विधायक मोहन मरकाम रात दिन इस आपदाकाल मे आम जनों के बीच जाकर उनकी सेवा में लगे हुए हैं। इसका नजारा आज मुख्यालय के ननका ढाबा के पास दिखाई दिया जब विधायक ने जिले के कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम के साथ मिल कर यहां एनएच-30 पर एकत्रित हुए वाहन चालकों को 100 सुरक्षा कीट प्रदान किये। इस कीट के साथ एक जोड़ी दस्ताने, 100 मिली सेनेटाइजर, 2 मास्क शामिल थे। इन मास्कों की खास बात यह थी कि ये सभी मास्क जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित थे। इन वाहन चालकों में ट्रक ड्राइवर, निजी वाहन चालक, पुलिस वाहन चालक शामिल थे। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि इस प्रकार के कीट का वितरण ट्रक ड्राइवर जो अन्य राज्यों या जिलों से आ रहे है उन्हें नियमित रूप से परिवहन विभाग द्वारा दिया जाएगा ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए जो मास्क और सेनेटाइजर दे रहें है वो जिले में ही निर्मित हो रहे है, इससे ना केवल जिले की सुरक्षा हो रही है बल्कि महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले, सीएमओ सूरज सिदार, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, पार्षद तरुण गोलछा मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button