विधायक विकास उपाध्याय अपने जन्मदिवस पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे बुजुर्ग
रायपुर। पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर आज सामाजिक संस्था बुजुर्गों की चौपाल ने एमजीएम नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के निवास स्थान पर निशुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य केम्प का आयोजन किया इस नेत्र शिविर में बड़ी संख्या में खासकर महिला बहने ओर बुजुर्ग लोग उपस्थित हुए और अपने नेत्र की जांच कराए शिविर के प्रारंभ पर संस्था द्वारा दीपक प्रज्वलित कर केक काटकर मनाया गया जन्मदिवस पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि बुजुर्गों की चौपाल एक सामाजिक संस्था है जो लगातार सामाजिक कार्य मे लगे रहते है आज इन्होंने मेरे निवास स्थान पर एमजीएम नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र जांच शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य केम्प का भी आयोजन कर शुगर जांच किये शिविर कर मरीजो को चश्मे भी वितरित किये और संस्था द्वारा जिन मरीजो को मोतियाबिंद पाया गया उनका इलाज ,आने-जाने ,खाने सभी प्रकार की व्यवस्था की गई।शिविर में 350 से अधिक लोग उपस्थित हुए और अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ आंख की जांच कराए शिविर में बुजुर्गों की चौपाल के संस्थापक प्रशांत पांडेय के साथ नेत्र विशेषज्ञ डॉ.राज रात्रे,पूजा पांडेय,जया गढ़पाले,अंजली देशपांडे,पदमा शर्मा,शिव श्याम शुक्ल सहित सभी लोगो ने विशेष रूप से अपनी सेवा दिए।