विधायक विकास उपाध्याय ने कहा गुरु नानक जयंती की तिथि एक ऐसा संयोग है जो हिंदुओं के साथ जोड़ने का काम करती है

रायपुर, 30 नवंबर। विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सिक्खों के प्रथम गुरु व इस समुदाय के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्म दिन गुरु नानक जयंती के अवसर पर समस्त सिक्ख समुदाय को बधाई दी है। विधायक इस अवसर पर टाटीबंध और हीरापुर गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए कामना की। इस दौरान सिक्ख समुदाय के काफी संख्या में लोग गुरुद्वारे में उपस्थित थे, साथ ही शाम को प्रकाश पर्व पर आयोजित गुरुनानक चौक पर आतिशबाजी के कार्यक्रम भी सम्मिलित हो कर गुरु नानक जयंती मनाई।
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि गुरु नानक जयंती कार्तिक के महिने में हर वर्ष पूर्णिमा के दिन होती है। इस कारण इसे कार्तिक पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है जो हिंदू समुदाय को सिक्ख समुदाय के लोगों से जोड़ने यह तिथि एक तरह से सेतु का कार्य करती है। उन्होंने बताया 15 अप्रैल 1469 को पाकिस्तान के वर्तमान शेखपुरा जिले में राय-भोई-दी तलवंडी में जन्में गुरु नानक जी का मन शुरू से ही धार्मिक गतिविधियों में रहा था। इसी कारण इस खास मौके पर सिक्ख धर्म से जुड़े लोग आज के दिन गुरुद्वारों में जाकर उन्हें मत्था टेक याद करते हैं। आज हम सब गुरुद्वारे में उपस्थित होकर वाहे गुरु का नाम जपते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन कर आयोजित आयोजन में सम्मिलित हुए एवं मेरी समस्त समुदाय के लोगों को, क्षेत्र के लोगों को इसकी ढेर सारी शुभकामनाएँ हैं।